बनारस में पत्रकार की मौत पर क्यों राजनीति कर रही है कांग्रेस ?
पत्रकार और रियल स्टेट कारोबारी एनडी तिवारी की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. घटना को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस ने कातिलों की मांग को लेकर आंदोलन की धमकी दी है. वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने स्व.एनडी तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर कातिलों को पकड़ा नहीं जाता है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.
पत्रकार की मौत पर क्यों राजनीति कर रही है कांग्रेस
अब सवाल ये है कि पत्रकार (journalist) की हत्या पर कांग्रेस क्यों राजनीति कर रही है. जानकार बता रहे हैं कि एनडी तिवारी पत्रकार होने के साथ रियल स्टेट कारोबारी भी थे. हाल के सालों में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की स्थानीय सदस्यता भी ग्रहण की थी. हालांकि पार्टी के कार्यक्रमों में वो ज्यादे सक्रिय नहीं रहते थे लेकिन पार्टी के कई बड़े नेताओं से उनके अच्छे संबंध थे. यही कारण है कि कांग्रेस उनकी मौत के बाद जिला प्रशासन को घेरने में जुटी है. एनडी तिवारी के घर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने उनके भाई और बेटे से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी हमारे पारिवारिक सदस्य थे. उनका जाना हमारे लिए और कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी पार्टी एन डी तिवारी के साथ खड़ी है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. अपने साथी को न्याय दिलाने के लिए हम सड़क पर प्रदर्शन करेंगे और हम हर हद तक जाने के लिए तैयार हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने आला अधिकारियों का तीन दिन का समय देते हुए कहा कि यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम काशी में ज़ोरदार प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: सरकार ने 19 अप्रैल तक किया लॉकडाउन का ऐलान !
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कल स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठजन आईजी और पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और उनके सामने परिजनों की सुरक्षा की मांग उठाएंगे. इसके अलावा मै स्वयं इस बात को सदन में उठाऊंगा और मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर उन्हें सुरक्षा के लिए कहूंगा. प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाराज है. होली के दिन और उसके अगले दिन मिलाकर वाराणसी और उसके आस-पास के जनपदों में 9 हत्याएं हुई. इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में क्या हो रहा है. मुख्यमंत्री अन्य प्रदेशों के चुनाव में प्रचार कर रहे हैं और यहाँ हत्या हो रही है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)