वीडियो: सामने वाली इमारत पर गिरा रॉकेट, फिर भी जारी रखी लाइव रिपोर्टिंग
इजरायल और फिलिस्तीन से जुड़ी हर खबर दुनिया तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला पत्रकार रॉकेट हमले के बीच भी लाइव रिपोर्टिंग जारी रखे हुए है। गाजा सिटी की जिस इमारत से महिला जर्नलिस्ट लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, उसके ठीक सामने वाला घर हमले में नेस्तानाबूद हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद वह डटी रहती है।
गाजा निवासी है जर्नलिस्ट
यूएस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार का नाम योमाना अल सईद है और वह मूल रूप से गाजा की ही रहने वाली हैं। योमाना इजरायल की तरफ से हो रहे हमले को कवर करने पहुंची थीं। वह लाइव कैमरे पर शहर के हालात बता रही थीं, तभी एक रॉकेट उनके ठीक सामने आ गिरता है। वह कुछ देर के लिए घबराती जरूर हैं, लेकिन मैदान में डटी रहती हैं।
खतरे पर भारी ड्यूटी
योमाना यदि चाहती तो हमले के तुरंत बाद वहां से जा सकती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाना ज्यादा जरूरी समझा। योमाना की तरह ही बाकी पत्रकारों को भी दो देशों की इस जंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें हर रोज जान पर खेलकर खबरें पहुंचानी होती हैं। बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन में सोमवार से संघर्ष चल रहा है। इस खूनी खेल में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
बेंजामिन ने दिया ये बयान
वहीं, इजरायल ने साफ कर दिया है कि यह जंग जल्द खत्म नहीं होगी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि हम अपने नागरिकों की रक्षा करते हुए दुश्मन पर हमले जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि शत्रु के हर आतंकी ठिकाने को नष्ट करने में समय लगेगा, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अपने प्रयासों के जरिए हम इजरायल में शांति बहाली करके ही दम लेंगे। इस बीच खबर है कि इस मुद्दे पर आज होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक टाल दी गई है।
यह भी पढ़ें : चित्रा ने पूछा, नोएडा में 18+ वालों को वैक्सीन कब लगेगी?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]