पारिवारिक कलह के चलते पत्रकार ने किया लाइव सुसाइड…

पारिवारिक कलह के चलते पत्रकार ने किया लाइव सुसाइड...

बक्सर के एक पत्रकार के सुसाइड का मामला सामने आया है, जहां पत्रकार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मौत को गले लगाया है. लाइव वीडियों में उन्होने कहा है कि, ”मैं अपने जीवन से परेशान हो चुका हूं, इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं.” जान देने वाले पत्रकार की पहचान चंद्रशेखर पाठक के पुत्र हरि पाठक (50) के तौर पर की गयी है. इस घटना के बाद इलाके में आस पास की भीड़ जुट गई. वही इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

”जीवन से हो गया हूं परेशान, करना चाहता हूं आत्महत्या”

इस मामले की जांच कर रहे डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया है कि, पत्रकार की आत्महत्या का मामला सामने आया है, पत्रकार के परिवार वालों से जानकारी ली जा रही है और मामले में कार्रवाई चल रही है. वही यह बताया जा रहा है कि, हरि पाठक एक टीवी चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते थे और आरा के रहने वाले थे. वही उनका परिवार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में रहता था. बीते कुछ दिन पहले हरि अपने घर आए थे. बीते रविवार को देर रात हरि आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव आए थे, इस दौरान उन्होने अपने मित्रों और शुभचिंतकों को इसकी जानकारी दी और बताया है कि, वह अपने जीवन से परेशान हो चुके है, इस वजह से आत्महत्या कर रहे हैं.

Also Read: न्यूज़ इंडिया चैनल का ब्यूरो चीफ रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार!

विवाद के बाद पत्नी से तलाक

हरि के परिजनों का कहना है कि वह भी शादी कर चुका था और एक बेटा भी था, लेकिन पत्नी से बहस के बाद तलाक हो गया था. उसके पिता और उसे कुछ महीने पहले एक जमीन विवाद में फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद वह अपने जीवन की समस्याओं से जूझ रहे थे. रविवार की रात उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद घरवालों को बहुत दुःख है.