नवीन कुमार की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर पत्रकारों ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन पुलिस कोई भी कड़ा एक्शन लेने को तैयार नहीं है। आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले से साफ जाहिर है कि प्रदेश में आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है जब पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं। कानपुर जिले के बिल्हौर में 30 नवंबर को एक पत्रकार की अज्ञात बदमाशों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। बता दें कि मृतक नवीन दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के बिल्हौर तहसील के संवाददाता थे। जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पत्रकारों ने नवीन को दी श्रद्धांजलि
शनिवार को कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले कानपुर दक्षिण में सैकड़ो पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। सात ही दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों ने पट्टी बांध कर विरोध और रोष भी प्रकट किया।
Also Read : रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से टल गया बड़ा रेल हादसा
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं पत्रकार
हत्याकाण्ड के विरोध में पत्रकारों ने नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब से बड़ा चौराहा तक कैंडिल मार्च निकाला। साथी पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की।
पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद दे सरकार
पत्रकारों ने दिवगंत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने तथा उनके बच्चों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की। कैंडिल मार्च में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, मनोज यादव, रमन गुप्ता आदि पत्रकार शामिल रहे।
साभार- UC न्यूज