कोरोना के खिलाफ जंग में हर देशे ये छह रहा है कि किसी तरह कोरोना से हम निपट ले. ऐसे वैक्सीन की मांग और उसकी उत्पादन पे हर देश की नज़र है. अभी तक पूरी दुनिया में सबसे अमेरिका में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. भारत इस रेस में दूसरे नंबर पे है जहाँ 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाई गई है. इस बीच, ब्रिटेन को कोरोना के खिलाफ एक और हथियार मिल गया है. ब्रिटेन के मेडिसिन रेग्युलेटर ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना रोधी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर दी. जॉनसन एंड जॉनसन की यह वैक्सीन सिंगल डोज टीका है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद हुई पत्रकार की मौत ?
जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मिली मंज़ूरी
जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब ब्रिटेन में कुल चार कोरोना वैक्सीन्स हो गई हैं. यानी कि इस टीके से पहले ब्रिटेन में तीन टीकों की डोज लगाई जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस वैक्सीन के 2 करोड़ डोज का ऑर्डर देने जा रही है. बता दें कि ब्रिटेन में छह करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है और तेज गति से वैक्सीनेशन प्रोसेस चालू है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, “यह यूके के बेहद सफल टीकाकरण कार्यक्रम को और बढ़ावा देने वाला कदम है. इसका मतलब है कि अब हमारे पास इस भयानक वायरस से लोगों को बचाने में मदद करने के लिए चार सुरक्षित और प्रभावी टीके हैं.”
ब्रिटिश सरकार को उम्मीद है कि सिंगल-डोज टीका आने वाले महीनों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भारत में मिले तथाकथित वैंरिएंट से उत्पन्न चिंताओं के बीच युवा बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए आएंगे.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]