इस तरह हुई थी जो बाइडेन की पत्नी जिल से मुलाकात, बेहद रोमांटिक है दोनों की लव-स्टोरी…
अमेरिका को उसका 46वां राष्ट्रपति मिल चुका है। नवनिर्वाचित जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसके साथ ही उनकी पत्नी डॉ जिल बाइडेन अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनीं।
कौन हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी-
69 वर्षीय जिल बाइडेन पेशे से कॉलेज प्रोफेसर हैं और जो बाइडेन की पत्नी हैं। पिछले पांच दशक से जिल जो बाइडेन की सबसे भरोसेमंद राजनीतिक सलाहकार हैं।
जिल का जन्म तीन जून, 1951 को न्यू जर्सी में हुआ। हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद, जिल ने फैशन मर्चेंडाइजिंग में डिग्री हासिल की, लेकिन अंततः डेलावेयर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी में पढ़ाई करने का फैसला किया।
ऐसी है जो-जिल की लव स्टोरी-
साल 1972 में जो बाइडेन की पहली पत्नी नीलिया और उनकी एक वर्षीय बेटी नाओमी को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। इस कार दुर्घटना में जो बाइडेन के दोनों बेटे बाल-बाल बचे थे।
इस घटना के तीन साल बाद जो बाइडेन की मुलाकात जिल से एक ब्लाइंड डेट पर हुई। जो बाइडेन ने अपने संस्मरण में ‘प्रोमिस टू कीप’ में लिखा है, ‘उसने (जिल) मुझे मेरा जीवन वापस लौटा दिया। उसने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि मेरा परिवार फिर से पूरा हो सकता है।’
साल 1977 में दोनों ने शादी कर ली और 1980 में इनका पहला बच्चा हुआ। जीवन के हर उतार-चढ़ाव के दौरान जिल अपने पति जो के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी रही हैं।
ऐसा है डॉ जिल बाइडेन का टीचिंग करियर-
ग्रेजुएशन के बाद जिल ने स्थानीय पब्लिक स्कूलों और एक मनोरोग अस्पताल में अंग्रेजी के टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने दो मास्टर डिग्रियां हासिल कीं। जिसमें से एक रीडिंग में और दूसरी अंग्रेजी में।
उन्होंने डेलावेयर टेक्निकल एंड कम्युनिटी कॉलेज में 15 साल तक अंग्रेजी पढ़ाई। सेकंड लेडी रहने के दौरान उन्होंने नॉर्दन वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में पूर्णकालिक प्रोफेसर के रूप में काम किया।
यह भी पढ़ें: जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, जानें कितनी होगी सैलरी और क्या मिलेगा…
यह भी पढ़ें: कोरोना पर घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति तो भारत पर लगाया ये गंभीर आरोप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)