जॉब अलर्ट: BOI ने निकाली 500 पदों पर वैकेंसी, इन आसान स्टेप्स से करें ऑनलाइन आवेदन

0

देशभर में बैंक में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वाले उम्मीदवार लाखों की संख्या में हैं. इनका मकसद होता है कि बस किसी तरीके से जॉब मिल जाये और जीवन सेटल हो जाये. इसके लिए ये उम्मीदवार रोज घंटों तक मेहनत करते हैं. ऐसे में बैंक में गवर्नमेंट जॉब की वैकेंसी से जुड़े हर अपडेट्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इसी के मद्देनजर बैंक में जॉब करने की आस लगाए उम्मीदवारों के लिए ये खबर काम की है. दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती निकाली है. जिनमें आवेदन करने के स्टेप्स काफी आसान हैं. यहां जानिए बैंक में जॉब से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में.

ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन करें आवेदन…

बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीओआई की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. JMGS-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) पास करने के बाद की जाएगी.

जरुरी तारीखें…

बैंक ऑफ इंडिया ने 500 पदों पर निकाली ये भर्तियां जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के पदों के लिए जारी की हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आज यानि 11 फरवरी, 2023 से अपना आवेदन कर सकते हैं. आवदेन खत्म होने की अंतिम तारीख 25 फरवरी, 2023 है.

इन पदों पर सेलेक्शन…

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की वैकेंसी में जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर में 350 पद खाली हैं. वहीं, स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के लिए 150 पद हैं.

ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स…

सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in के लिंक पर क्लिक करें. इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे पूछे गए विवरण दर्ज करें. इसके बाद एक अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. पंजीकरण संख्या प्राप्त करने और पासवर्ड, आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें. अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण और संचार विवरण सही ढंग से भरें. इसके बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने से पहले फॉर्म में दर्ज विवरण को सत्यापित करें. सत्यापन के बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया पीओ 2023 के लिए आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से स्वीकार किया जाएगा.

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग है. इसके अलावा, उम्मीदवारों की आयु सीमा भी अलग-अलग मांगी गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ लें और फिर उसके अनुरुप अप्लाई करें. आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा.

आवेदन शुल्क…

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 850 रुपये है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सूचना शुल्क 175 रुपये है. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन…

क्रेडिट ऑफिसर-जीबीओ-जेएमजीएस-1 में 350 में से 135 पद अनारक्षित हैं. 53 एससी, 30 एसटी, 97 ओबीसी, 35 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना जरुरी है. आयु सीमा 20 से 29 साल तक है.

आईटी ऑफिसर (स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) में 150 में से 63 अनारक्षित हैं. 23 एससी, 10 एसटी, 41 ओबीसी, 13 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री का होना जरुरी है. आयु सीमा 20 से 29 साल साल तक है.

चयन के लिए इन तीनों चरणों में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी. जिसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 200 मार्क्स के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे. 180 मिनट का पेपर होगा. इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर (लेटर राइटिंग एंड एसे) 25 नंबर का होगा. इसके लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा.

 

Also Read: जॉब अलर्ट: BRO और ICG में निकली बंपर भर्तियां, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More