JNU हिंसा पर बोले उद्धव ठाकरे : छात्रों पर हमले ने 26/11 की याद दिला दी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानि जेएनयू में हुई हिंसा पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उद्धव ठाकरे ने जेएनयू छात्रों पर हुए हमले की तुलना 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की थी।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावार कायर है। उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए।
साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। कहा कि उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाशत नहीं होगी।
JNU में भड़की हिंसा-
जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।
घटना के बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से गद्दारी: फडणवीस के 40 हजार करोड़ लौटाने के दावे पर संजय राउत भड़के