जेएनयू छात्रों ने राष्ट्रपति भवन की ओर किया कूच, हुआ लाठीचार्ज
जेएनयू के छात्रों पर फिर लाठियां मारी गयीं। कुछ का खून बहते हुए भी देखा गया। कुछ छात्रों को चोटे आयी हैं। एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।अनेक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
वीसी हटाओ, जेएनयू बचाओ’ विरोध मार्च
जेएनयू कैंपस में छात्रसंघ और वामपंथी छात्र संगठनों की ओर से आहूत ‘वीसी हटाओ, जेएनयू बचाओ’ विरोध मार्च शुरू हो गया। बुधवार को यह मार्च बारिश के कारण स्थगित हो गया था। यह मार्च कैंपस के नॉर्थ गेट से ईस्ट गेट तक निकाला जाना था। उधर, यूनिवर्सिटी स्ट्राइक की कॉल बुधवार को सफल रही थी। जेएनयू से यह मार्च मंडी हाउस की ओर जाएगा और फिर संसद की तक यह मार्च निकाला जाएगा।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष, सचिव सतीश यादव समेत कुछ फैकेल्टियों के शिष्टमंडल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बैठक के लिए बुलाया पर उन्होंने कह दिया कि वीसी को हटाना कोई समाधान नहीं है।
इसका आंखों देखा हाल—
सिटिजन मार्च अब शास्त्री भवन पहुंचा
सिटिजन मार्च अब शास्त्री भवन पहुंच चुका है, जहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दफ्तर स्थित है। मंत्रालय ने प्रदर्शनकारी जेएनयूएसयू के छात्रों को मिलने के लिए बुलाया है। प्रदर्शनकारी वहां ‘संघी वीसी हाय हाय’, ‘अइशी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘मामीडाला(कुलपति का नाम) इस्तीफा दो’।
जयराम रमेश ने जेएनयू हिंसा के लिए गृहमंत्री और शिक्षा मंत्री को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता जयराम रमेेश ने आज जेएनयू हिंसा पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस पूरी घटना के लिए गृहमंत्री और शिक्षा मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि मैं सीधे तौर पर आरोप लगाता हूं दोनों पर। 72 घंटे हो गए पुलिस ने अब तक पहचाने गए लोगों को क्यों गिरफ्तार नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू वीसी अपने पद से इस्तीफा दें।
जनपथ मार्ग पहुंचा मार्च
जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस मार्च में शामिल हैं, इसके कारण मार्च को सिटिजन मार्च नाम दिया गया है। यह मार्च अब जनपथ मार्ग पहुंच गया है जिसमें वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, वृंदा करात, डी राजा व अन्य बड़े नेता शामिल हैं।
जेेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष पहुंची मंडी हाउस
इस वक्त जेएनयूएसयू अध्यक्ष आईशी घोश मंडी हाउस पहुंच चुकी हैं। वह इस मार्च का चेहरा हैं। वहीं पुलिस ने मानव श्रृंखला बना ली है ताकि यातायात में कोई परेशानी न हो।
अभी तक जेएनयू के छात्रों की बसें मंडी हाउस नहीं पहुंची हैं। ऐसे में अन्य प्ररदर्शनकारी जो मंडी हाउस पहुंच चुके हैं वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। वह विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे हैं।
मंडी हाउस पहुंचे वामपंथी नेता
जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर मंडी हाउस से निकाले जाने वाले सिटिजन मार्च के लिए वामपंथी नेता सिताराम येचुरी व अन्य मंडी हाउस पहुंच चुके हैं।
बसों में भरकर छात्र जा रहे मंडी हाउस
अब छात्र बसों में सवार होकर विश्वविद्यालय से मंडी हाउस की ओर जा रहे हैं। यहां से वह संसद के लिए कूच करेंगे।
छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी
पुलिस ने छात्रों के मार्च को गेट पर ही रोक लिया है और आगे जाने की इजाजत नहीं दी है। इसी को लेकर छात्रों और पुलिस में कहासुनी हो गई है।