JK के 5 नेताओं की रिहाई, अनुच्छेद 370 हटने के बाद से थे हिरासत में
जम्मू-कश्मीर के 5 पूर्व विधायकों को रिहा कर दिया है। बीते अगस्त में विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ये नेता हिरासत में थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में है।
रिहा किए गए नेताओं में दो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के, दो नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के और एक निर्दलीय है। बता दें कि रविवार को पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की अपनी मांग दोहराई थी।
साथ में पार्टी ने कहा था कि इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति लोकतंत्र के विचार को कमजोर कर रही है। पार्टी ने कहा कि मौजूदा स्थिति आपातकाल के दिनों की यादों को ताजा कर रही है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक रिहा किए गए नेताओं में इशफाक जब्बार, गुलाम नबी भट, बशीर मीर, जहूर मीर और यासिर रेशी शामिल हैं।
इन पांचों को जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा छीनने वाले अनुच्छेद 370 के अगस्त में लागू होने के बाद सुरक्षा कारणों से हिरासत में ले लिया गया था।
यह भी पढ़ें: बोले अमित शाह – देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं था अनुच्छेद 370
यह भी पढ़ें: बिहार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज, लगा ये आरोप