पीडब्ल्यूडी में धांधली पर जितिन प्रसाद के ओएसडी को हटाया, पांच अन्य अधिकारी निलंबित
भ्रष्टाचार मामले पर योगी सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है. उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ट्रांसफर से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय का ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही जबकि पांच अन्य अधिकारियों को अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निलंबित किया गया है.
बता दें पीडब्ल्यूडी विभाग जितिन प्रसाद के अंडर में है और उनका विभाग ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवालों के घेरे में है. जितिन प्रसाद ही अनिल कुमार पांडेय को दिल्ली से यूपी लेकर आए थे.
जितिन के ओएसडी अनिल को ट्रांसफर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं, भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अनिल पांडेय के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है.
Lucknow, UP | A total of 5 officials including the Public Works Department (PWD) Head & Chief Engineer Manoj Gupta suspended due to transfer irregularities in the department. This is after the action was taken on PWD Minister Jitin Prasada's OSD Anil Kumar Pandey on July 18.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2022
18 जुलाई, 2022 को अनिल पांडेय के खिलाफ कार्रवाई के बाद पीडब्ल्यूडी के प्रमुख और मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता सहित कुल पांच अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया गया है.
पीडब्ल्यूडी के दो और अधिकारियों पर भी विभाग में तबादलों में गड़बड़ी का आरोप है. बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद जितिन प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. फिलहाल, जितिन प्रसाद न बात कर रहे हैं और न ही किसी के कॉल का जवाब दे रहे हैं.