झारखंड में अनोखी पहल, ‘Meals on the Wheels’ से पहुंचाया जा रहा गर्म भोजन
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन में अनोखी पहल करते हुए लोगों को गर्म भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है
Jharkhand Unique Initiative झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन में अनोखी पहल करते हुए लोगों को गर्म भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए ‘मील्स अन द व्हील्स’ वाहन चाईबासा और चक्रधरपुर अनुमंडल में घूम-घूमकर लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध करा रही है। jharkhand unique initiative
पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा से अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा और उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर ‘मील्स अन द व्हील्स’ के वाहनों को सोमवार को रवाना किया गया था।
उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बताया, ‘जिले के बुजुर्ग, अशक्त तथा अति निर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इस फूड ट्रक के माध्यम से तालाबंदी के दौरान जिले के शहरी क्षेत्र के वैसे लोगों को जिनके पास चूल्हा उपलब्ध नहीं है उन सभी को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।’
गर्म भोजन कराया जाता है उपलब्ध-
उन्होंने कहा कि इस अचानक हुए लॉकडाउन के बाद कई लोग क्षेत्रों में फंस गए है। इस क्रम में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के सामने भी पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई। लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोग जिले से बाहर नहीं जा सकते हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में सभी को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फूड ट्रक के माध्यम से जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ‘मील्स अन द व्हील्स’ पहल के जरिए पिछले दो दिनों में चाईबासा में 824 तथा चक्रधरपुर में 453 लोगों को गर्म भोजन कराया गया।
इस दौरान फूड ट्रक में सवार लोगों द्वारा कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस दौरान पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
Jharkhand Unique Initiative : सूखा अनाज भी उपलब्ध-
गौरतलब है कि भोजन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा आवश्यक सुरक्षा बल भी मुहैया करवाया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), चाईबासा के जिला समन्वयक प्रीतम मोहंती और जिला सलाहकार वासिल टोप्पो ने बताया कि सर्किट हाउस में भोजन तैयार कराया जा रहा है और गर्म भोजन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ल जाती है, जिससे लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध हो सके।
इधर, चक्रधरपुर क्षेत्र में रह रहे अति निर्धन परिवारों को सूखा अनाज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पदाधिकारी एवं जवानों के सहयोग के साथ-साथ एस आर रूंगटा ग्रुप तथा चाईबासा चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के द्वारा चाईबासा शहर में रह रहे अति निर्धन परिवारों के बीच अनाज वितरित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से दहला यूपी, वायरस से हुई दूसरी मौत
यह भी पढ़ें: कोरोना : भारत में अब तक 53 की मौत, 1,723 संक्रमित