Jharkhand: मंत्री के पीएस के नौकर के घर नोटों का पहाड़ देख अधिकारी रह गए दंग

झारखंड में ईडी की छापेमारी...

0

Jharkhand: इन दिनों ईडी कालाधन जमा करने वाले नेताओं पर जमकर नकेल कसने का काम कर रही है, विपक्ष के कई नेताओं को शिकंजे में ले चुकी है. इसी कड़ी में आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी झारखंज के रांची में कई ठिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी करने के लिए पहुंची. इस छापेमारी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घऱ पर छापेमारी के दौरान बरामद हुए कैश ने अधिकारियों को हैरान कर दिया. प्राप्त जानकारी के दौरान, छापेमारी के दौरान तकरीबन 20 से 30 करोड़ का कैश बरामद किया गया है. फिलहाल नौकर के घर से बरामद हुए इस नोट के पहाड़ को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गयी है.

फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को ED ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. ED का मानना है कि, यह काला धन है. ईडी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत के मामले की जांच करते समय कुछ ऐसी कड़ियां पाई जिसके तार मंत्री से जुड़ते नजर आए, ऐसे में ED को पता चला कि, आलमगीर आलम मंत्रालय में भ्रष्टाचार हो रहा था और धन नौकरों के घरों में जा रहा था. आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED ने छापेमारी की और इतना कैश देखकर वह भी हैरान रह गई.

छापेमारी में कांग्रेस सांसद के घर बरामद हुआ था 350 करोड़

प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले ही झारखंड में चुनाव प्रचार करते हुए करप्शन का मुद्दा उठाया था और उनकी रैली के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई हुई है, जिसमें बड़ी मात्रा में धन मिला है. इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि, ‘ काउंटिंग होने दीजिए ये गिनती 50 करोड़ तक जाएगी. पूरी झारखंड सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.’

आपको बता दें कि झारखंड में पिछले साल दिसंबर में ईडी ने 350 करोड़ से अधिक नकदी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू से बरामद की थी. उसने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेरी शराब की कंपनियों का कैश छापेमारी में बरामद हुआ है. कांग्रेस पार्टी का शराब कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है और यह सिर्फ नकदी में होता है.

Also Read: Horoscope 6 may 2024:  मिथुन, कन्या और तुला राशि वालों को मिलेगा गुरु अस्त का लाभ

आलमगीर आलम कौन हैं?

आलमगीर आलम पाकुड़ राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं और चार बार विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. आलमगीर आलम ने 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पद भी संभाला था. आलमगीर ने विरासत में राजनीति प्राप्त की और सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया, वह 2000 में पहली बार विधायक बनने के बाद से अभी तक चार बार विधायक बन चुके हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More