झारखंड: अंकिता का हुआ अंतिम संस्कार, शहर में 144 लागू, हत्याकांड में गवर्नर ने लिया संज्ञान
झारखंड के दुमका जिले में मनचले आशिक शाहरूख हुसैन की हैवानियत का शिकार हुई अंकिता ने रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार को अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दुमका की दुकानें बंद रहीं. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है. पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
इसके अलावा, अंकिता हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने संज्ञान लिया है. रमेश बैस ने डीजीपी नीरज सिन्हा और झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तलब किया है.
ज्ञात हो कि एकतरफा प्रेम में अंकिता द्वारा शाहरूख को मना करने पर उसने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. पांच दिन बाद रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से झारखंड की राजनीति उबाल पर है. इस बीच केस के दूसरे आरोपी और शाहरूख के दोस्त को भी दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में दुमका एसपी का कहना है सुरक्षा के लिहाज से हर माकूल व्यवस्था की गई है ताकि शहर की अमन चैन में किसी तरह का खलल न पड़े. एसपी दुमका अंबर लकड़ा ने बताया कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भेजा जा रहा है ताकि मामले में पीड़ित को जल्द इंसाफ मिल सके.
बता दें मौत के बाद अंकिता के परिजनों का कहना था कि अंकिता 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई थी. उसका सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था. लेकिन, उसे मार दिया गया. इसके बाद आक्रोशित पिता और बहन ने आरोपी शाहरुख हुसैन को फांसी की सजा दिलाने की मांग की थी.