Jharkhand election : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीएम हेमंत सोरेन को टक्कर देंगे गमालियल हेंब्रम
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इसमें हॉट सीट बरहेट भी शामिल है जहां से सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम उम्मीदवार हैं.
गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया
टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विकास महतो, जबकि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस तरह भाजपा 68 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है.
पेशे से टीचर हेंब्रम के लिए ये आसान लड़ाई नहीं होगी. उनके सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं जिनका पॉलिटिक्स में तजुर्बा उनसे कहीं ज्यादा है. वैसे भी जेएमएम के लिए ये सीट सुरक्षित मानी जाती है. यहां 20 नवंबर को वोटिंग होनी है.
रविंद्र कुमार राय झारखंड भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह झारखंड से विधायक, सांसद और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर, पार्टी आलाकमान ने उनके समर्थक कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ-साथ संगठन के पुराने दिग्गज नेताओं को भी राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है.
प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित हैं. पहले चरण के तहत प्रदेश की 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के तहत राज्य की बाकी की 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं सभी सीटों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.