झारखंड में श्रद्धा से भी खौफनाक हत्याकांड, दिलदार अंसारी ने कटर से बीवी के किये 18 टुकड़े, कुत्ते घसीट रहे थे कटे अंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्यारे आफताब पूनावाला द्वारा किये गए श्रध्दा वाल्कर हत्याकांड से भी खौफनाक हत्याकांड झारखंड में हुआ है. यहां शौहर ने अपनी बीवी की हत्या कर उसके 12 टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें कुत्तों के सामने फेंक दिया. मामले का खुलासा होने पर इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल हत्यारा शौहर पुलिस की गिरफ्त में है, आरोपी का नाम दिलदार अंसारी है.
#Jharkhand | A person named Dildar Ansari has been arrested for murdering his 2nd wife and cutting her body in
12 parts in Sahibganj. Some parts of body still missing & search for them is underway. pic.twitter.com/X06fQ7A66A— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 18, 2022
जानें पूरा मामला…
दरअसल, झारखंड के साहिबगंज में बोरिया संथाली के एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे मानव अंग के टुकड़े मिले. बीते शनिवार शाम को किसी शख्स ने आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक महिला के पैर और सीने के कटे टुकड़े को कुत्ते को नोच-नोचकर खाते देखा. इस मामले में साहिबगंज के निवासी दिलदार अंसारी पर आरोप है कि उसने अपनी 22 वर्षीय बीवी रुबिका पहाड़िन को इलेक्ट्रिक कटर से 18 टुकड़ों में काट दिया.
मृतका रुबिका पहाड़ की रहनेवाली थी. वह प्रेम विवाह के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी. दिलदार अंसारी पर आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही वह अपनी बीवी से झगड़ा करने लगा था. इसके बाद उसने प्लान बनाकर बीवी की हत्या कर इलेक्ट्रिक कटर से शव के 12 टुकड़े कर दिए. फिर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, रुबिका दिलदार अंसारी की दूसरी बीवी थी.
The deceased was chopped off into 18 pieces. As far as the question as to who was involved as the accused, the investigation is going on: Sudarshan Prasad Mandal, DIG Santhal on woman murdered and chopped off in Sahibganj, Jharkhand pic.twitter.com/YJG5qACTmC
— ANI (@ANI) December 18, 2022
ऐसे हुआ खुलासा…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार की शाम 06:00 बजे बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे 18 टुकड़ों में बरामद किया गया.
बताया गया है कि शरीर के कटे अंग को कुत्ते घसीट रहे थे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. फिर पुलिस की टीम भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंची. इस दौरान डॉग स्क्वायड भी साथ में था.
Also Read: नाबालिग लड़के को मौलवी मो. इसरान ने बनाया हवस का शिकार, बेहोश कर कई बार किया कुकर्म