सुबह 5 बजे का वक्त… पूरी तरह से खाली सड़क… सड़क के किनारे एकदम बाईं ओर टहल रहा एक शख्स।
तभी पीछे से एक ऑटो आता है और सड़क पर सीधे न जाकर हल्का सा बायां मुड़ता है, किनारे चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार में टक्कर मारता है।
टक्कर मारने के बाद ये ऑटो रुकता तक नहीं है और खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आगे निकल जाता है। हादसा बुधवार सुबह का है।
ये घटना झारखंड के औद्योगिक शहर धनबाद की है। जिस शख्स को ऑटो ने टक्कर मारी है वे कोई आम आदमी नहीं बल्कि धनबाद के जज उत्तम आनंद थे।
सड़क पर तड़पता देख पवन पांडे नामक एक राहगीर ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए SNMMCH भेजा, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज-
Look how additional district & sessions Judge, Dhanbad Uttam Anand was murdered.
An auto intentionally went to the side of road and hit him.
Twitter pe kaam ki baat ka dhong karne wale @HemantSorenJMM ke state mei law and order ka haal ye hai. pic.twitter.com/1g95MKX8dT
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 28, 2021
जब तक इस घटना का सीसीटीवी सामने नहीं आया था, लोग इसे सड़क हादसा समझ रहे थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है कि यह हत्या है।
सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर हो रहा है कि जैसे जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई है।
पुलिस ने की गिरफ्तारी-
इस मामले में घनबाद से सटे गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक और उसके दो सहयोगी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है।
इधर पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई है। बताया जा रहा है कि जज की संदिग्ध हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो चोरी का था।
जज की मौत को हत्या मानकर पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है। वहीं, विधायक ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर दी है।
यह भी पढ़ें: Video : हाईवे पर खुली कार में डांस कर रही थी दुल्हन, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हुआ ऐसा हाल
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप के ड्राइवर ने ऑटो में मारी टक्कर, मचा हड़कंप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]