ये साल मेगा स्टार रवि किशन के नाम…फिर मिला ‘खिताब’
लगता है ये साल रवि किशन के नाम हैं। भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सुपर स्टार रवि किशन को झारखंड मुख्यमंत्री रघुवरदास ने ‘मेगास्टार’ के खिताब से नवाजा गया है। हाल ही में मेगा स्टार रवि किशन को महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने सम्मानित किया था।
पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के हाथो मीरा भायंदर में आयोजित अटल महाकुम्भ में महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित होने के बाद मकर संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित वर्सोवा महोत्सव में एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था ।
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत के कण-कण में कला विराजमान है। फिल्म, गीत, संगीत, नृत्य सहित कई ऐसे माध्यम है, जिससे अपनी कला का प्रदर्शन कलाकार करते हैं। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में झारखंड और बिहार के कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाया है। झारखंड और बिहार के कलाकार पूरी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड प्रकृति सौंदर्य की गोद में बसा राज्य है। झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा फिल्म नीति 2015 बनाई गई। फिल्म नीति बनने के बाद झारखंड में बॉलीवुड के कई बड़े बैनर के फिल्मों की शूटिंग हुई। साथ ही साथ भोजपुरी एवं नागपुरी सहित क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का भी विकास हुआ है। झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता रही है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया था सम्मानित
आपको बता दें की रवि किशन को देश विदेश में अभी तक दो सौ से भी अधिक अवार्ड और सम्मान मिल चुका है । हाल ही में लखनऊ में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया था । रवि किशन ने इस सम्मान के लिए अपने सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस , विधायक भारती लवेकर और स्थानीय लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया था ।
#megastar ke khitaabse cm Shri @dasraghubar ji ke dwara prapt huva dhanyawad sir dhanyawad @anuradhaprasad3 mam @BAGNetwork 🙏@cmojhr beautiful @MyRanchiDiaries pic.twitter.com/EzruLXEPip
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 23, 2019
इस अवसर पर राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, मेयर रांची नगर निगम आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर रांची नगर निगम संजीव विजयवर्गीय, भोजपुरी फिल्म के अभिनेता दिनेश लाल यादव, विनय बिहारी, आनंद मोहन, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अम्रपाली दुबे, भोजपुरी गायिका देवी, कल्पना सहित भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े कई गीतकार, संगीतकार, गायक, कलाकार एवं अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)