झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाइन

0

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को खुद को होम क्वारंटाइन में रहने की अपील की गई है। इसके अलावे रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

एहतियातन होम क्वारंटाइन रहने का फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि हाल ही में वे राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आए थे, जिस कारण वे एहतियातन होम क्वारंटाइन रहने का फैसला लिया है।

Coronavirus: Hemant Soren Home Quarantine Himself, Came In Contact ...

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मंत्री ठाकुर

उल्लेखनीय है कि मंत्री ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार की शाम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री ठाकुर का रिम्स में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पजिटिव आयी थी। इसके साथ ही टुंडी के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पजिटिव पाए गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि

गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: पत्रकारों की मौत पर कोरोना वारियर्स घोषित कर सरकार दे आर्थिक मदद : विहिप

यह भी पढ़ें: शादी करने से पहले देनी होगी पुलिस को सूचना…!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More