2 घंटे के अंदर 16 DSP का ट्रांसफर रद्द, फिर 12 का हुआ तबादला
झारखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है।
इसी क्रम में झारखंड सरकार ने पहले 16 डीएसपी का तबादला किया गया, लेकिन दो घंटे के बाद उस आदेश को रद्द कर दिया गया। यही नहीं फिर 12 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया।
12 डीएसपी में इनमें 6 वैसे डीएसपी हैं, जो पुरानी सूची में शामिल थे। जबकि दूसरी और संशोधित सूची में 6 नए लोगों को जोड़ा गया है। आखिर ऐसा क्यों किया गया इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।
बबन सिंह को यातायात जमशेदपुर,
नवनीत एंथनी हेम्ब्रम को सडीपीओ महेशपुर,
विकास पांडेय को एसडीपीओ टंडवा
अनिल सिंह-एसडीपीओ गिरिडीह
कामेश्वर कुमार सिंह-एसडीपीओ महगामा
केदार नाथ राम-डीएसपी मुख्यालय चतरा
अविनाश कुमार-एसडीपीओ चतरा
आनंद मोहन सिंह-एसडीपीओ गोड्डा
उमेश कुमार सिंह-एसडीपीओ जरमुंडी
बैजनाथ प्रसाद-डीएसपी पाकुड़
अजित कुमार विमल-एसडीपीओ पाकुड़
निशा मुर्मू-एसडीपीओ बाघमारा की जिम्मेवारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामले 77 लाख पार, अब इतनी है संक्रमितों की संख्या
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस वैक्सीन आने की नहीं कोई गारंटी : ब्रिटिश पीएम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]