Jeffrey Epstein List : बिल क्लिंटन और डॉनल्ड ट्रम्प जैसे हाई-प्रोफाइल नाम, दस्तावेज़ में शामिल हैं वैश्विक हस्तियाँ

0

यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित कुछ दस्तावेजों के सार्वजनिक होने के बाद से ही पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है. Jeffrey Epstein List की सूची में 90 लोगों के नाम फिलहाल सार्वजनिक किए गए हैं. इनमें एपस्टीन के करीबियों की पहचान की गई है जिसमें दुनिया के कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए हैं. इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रम्प समेत प्रिंस एंड्र्यू, माइकल जैक्सन, स्टीफन हॉकिंग समेत 90 वि्श्व प्रसिद्ध लोगों के नाम शामिल स्टीफन हॉकिंग हैं.

Also Read : नेपाल ने की चीन निर्मित विमानों की नीलामी, सालों से नहीं कर पा रहे आसमानी सफर

एपस्टीन के करीबियों को होती थी लड़कियों की आपूर्ति

ये दस्तावेज एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में पेश किए गए हैं. इन दस्तावेजों को वर्जीनिया गिफ्रे की तरफ से मैक्सवेल के खिलाफ दायर किए गए मामले में सामने लाया गया है. घिसलेन मैक्सवेल, जेफरी एपस्टीन की साथी रही हैं. एपस्टीन की आत्महत्या के बाद अब ये मामला उनके खिलाफ चल रहा है. मैक्सवेल पर आरोप है कि वह एपस्टीन के लिए लड़कियों की आपूर्ति करती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दस्तावेजों में कुल 90 लोगों के नाम हैं. हालांकि, इन लोगों पर किसी भी गलत काम में शामिल होने के आरोप नहीं हैं. लेकिन ये लोग जेफरी एपस्टीन के करीबी बताए जा रहे हैं. एपस्टीन पर एक आइलैंड पर कई लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे.

Bill Clinton को पसंद थी युवा लड़कियां

पेश किए गए दस्तावेजों में उन पीड़िताओं के भी बयान हैं, जिनका यौन शोषण किया गया. एक पीड़िता ने बयान में कहा है कि एपस्टीन ने उससे कहा था कि बिल क्लिंटन को युवा लड़कियां पसंद हैं. इससे पहले, साल 2019 में क्लिंटन की तरफ से इन आरोपों को नकार दिया गया था कि उनका संबंध एपस्टीन से रहा है. इसी पीड़िता के बयान में कहा गया कि एपस्टीन के पाम बीच हवेली में उसकी मुलाकात माइकल जैक्सन और मशहूर जादूगर डेविड कॉपरफील्ड से हुई थी.

प्रिंस एंड्रयू का जेफरी एपस्टीन से संबंध

वर्जीनिया गिफ़्रे ने मार्च 2001 में एक घटना का उल्लेख किया जब उसने प्रिंस एंड्रयू के सामने तस्करी किए जाने के दावे के साथ इस अनुभव को डरावना समय बताया. उन्होंने दावा किया कि एक नाइट क्लब की यात्रा के बाद, घिसलीन मैक्सवेल ने उसे निर्देश दिया कि एंड्रयू के लिए वही करो जो वह जेफरी के लिए करती है.
फाइलों में जोहाना सोजबर्ग का भी जिक्र है, जिन्होंने दावा किया है कि 2001 में जब वे जेफरी एपस्टीन के मैनहट्टन अपार्टमेंट के अंदर एक सोफे पर बैठे थे तो प्रिंस एंड्रयू ने उनके ब्रेस्ट को छुआ था. एक कथित बयान में सोजबर्ग ने दावा किया कि प्रिंस एंड्रयू ने एक तस्वीर लेने के समय यह सब किया था.
गौरतलब है कि प्रिंस एंड्रयू ने कहा है कि वह वर्जीनिया गिफ्रे से कभी नहीं मिले कहकर उनके दावों का खंडन किया.

मशहूर हस्तियों के नाम शामिल

इन दस्तावेजों में विश्व प्रसिद्ध नाओमी कैंपबेल, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैडली एडवर्ड्स, लुईस फ्रीह, स्टीफेन हॉकिंग, जॉर्ज लुकास, जेसन रिचर्ड्स, केविन स्पेसी, ब्रूस विलिस और डेनियल विल्सन जैसे नाम भी शामिल हैं.

कौन था जेफरी एपस्टीन ?

जेफरी एपस्टीन मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, अरबपतियों और अकादमिक सितारों के साथ संबंध रखने वाले यह शख्स खुद भी करोड़ों डालर का मालिक था. एपस्टीन को 2005 में पाम बीच, फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसपर 14 वर्षीय लड़की को सेक्स के लिए भुगतान करने का आरोप लगाया था. 2019 में अमेरिका की एक जेल में वह मृत पाया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More