जयंत चौधरी का विवादित बयान, ‘योगी की तोड़ देंगे उंगली’
चुनाव प्रचार करते हुए रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की बहक गई जुबान। जयंत चौधरी ने सूबे के सीएम योगी को उंगली तोड़ने की धमकी दे डाली है। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश है यहां उंगली दिखाओगे तो जनता उंगली तोड़ने का दम रखती है। दरअसल वे कैराना उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे।
पंगा लिया तो हम उनकी उंगली तोड़ देंगे
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि सीएम योगी लगातार उंगली दिखाकर बात करते हैं, हमसे अगर उन्होंने पंगा लिया तो हम उनकी उंगली तोड़ देंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने के लिए कैराना में गठबंधन प्रत्याशी को जिताना होगा ताकि देश में फैली अराजकता खत्म हो सके। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर किसानों, मजदूरों और दलितों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी-मोदी सरकार विकास की नहीं, बल्कि लड़ाई कराकर मुद्दों से भटकाने का काम ही करती है।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
कैराना रोड पर जेजे फार्म में गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के पक्ष में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना है। भाजपा लोगों को आपस में लड़ाकर सांप्रदायिकता फैला रही है। जयंत चौधरी ने सीएम योगी को चुनौती दी है कि यह पश्चिम यूपी है। यहां उंगलियां दिखाओगे तो जनता उंगलियां तोड़ देगी।
अभी तक भी किसी से कोई मुकदमा वापस नही हुआ
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का मुंह बंद करो, उनके अहंकार को तोड़ो।विधायक नाहिद हसन ने कहा कि एनकाउंटर के नाम पर निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। योगी और मोदी सिर्फ भगवान का नाम लेकर जनता का बेवकूफ बना रहे है। कहा कि भाजपा के सांसद संजीव बालियान दंगों में हुए मुकदमों को वापस लेने की बात करते है, लेकिन अभी तक भी किसी से कोई मुकदमा वापस नही हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)