अखिलेश मुलाकात के बाद बोले जयंत चौधरी- सीटों को लेकर कोई चर्चा नही हुई

jyant chaudhary

लोकसभा चुनाव की नजदीकियों ने यूपी की सियासत में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है। इसी के साथ ही बैठकों और मीटिंगों का भी दौर शुरु हो गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल महासचिव जंयत चौधरी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करके सियासत हलचलें बढा दी हैं। गुपचुप तरीके से हुए इस मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे है।

मीडिया से बचते और बचाते सपा कार्यालय पहुंचे

फिलहाल जयंत चौधरी ने इस मुलाकात औपचारिक बताया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन और सीटों को लेकर हो सकता है चर्चा हुई हो। फिलहाल जयंत चौधरी ने इस मामले में कुछ नही बोला है। माना जा रहा है गठबंधन पर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है। बता दें कि जयंत चौधरी पार्टी नेताओं और मीडिया से बचते और बचाते सपा कार्यालय पहुंचे और अखिलेश यादव से बातचीत की।

Also Read :  ‘तेरी आख्या को यो काजल’ सॉग न बजाने पर फोड़ दिया सिर

इस मुलाकात को साफ तौर पर कुछ नही बोला। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थिती को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्थ व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत हुई। कहा कि संस्थाओं को संस्थाओं का दायरा था इसको चलाने के वालों के अंदर हिम्मत थी वो लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।

हांलकि इस मुलाकात से माना जा रहा है अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच गठबंधन और सीटों को लेकर चर्चा हुई होगी और जल्द ही यूपी की सियासत में बड़ा धमाका होने के आसार भी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)