जया प्रदा ने आजम खान को कोर्ट में घसीटा, लगाया बड़ा आरोप

रामपुर संसदीय सीट पर चिर प्रतिद्वंदी रहे समाजवादी पा​र्टी के आजम खान और भारतीय जनता पार्टी की जया प्रदा एक बार फिर आमने-सामने है। जया प्रदा ने आजम खान के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष गुरुवार को याचिका दाखिल की है।

जया के अधिवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि इस याचिका में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के रामपुर लोकसभा चुनाव को निरस्त किए जाने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि आजम खान जौहर विश्व विद्यालय के कुलपति है। इस आधार पर वह लाभ के दो पदों पर कैसे रह सकते है। साथ ही कहा गया कि चांसलर पद धारण करने के कारण उनका चुनाव शून्य माना जाना चाहिए।

अधिवक्ता के मुताबिक उन्होंने याचिका की सुनवाई शुक्रवार को ही किए जाने का अनुरोध किये जाने का अनुरोध किया है। लिहाजा संभव है कि मामले की सुनवाई आज ही हो जाए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी जया प्रदा को करीब एक लाख से अधिक वोटों से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें: BJP ने दी कांग्रेस के दिग्गजों समेत यादव परिवार को करारी मात 

यह भी पढ़ें: 3 लाख वोट से नहीं जीती रामपुर सीट, इसका मतलब चुनाव निष्पक्ष नहीं : आजम खान

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)