जीएसटी जश्न में शामिल जनता दल, आरजेडी ने किया किनारा
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि को संसद में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर भी महागठबंधन में शामिल दल अलग-अलग राह पकड़ ली है।
महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) इस कार्यक्रम में जहां भाग लेने की घोषणा की है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इसमें शामिल नहीं होने की बात कही।
जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार हो या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार हो जद (यू) प्रारंभ से ही जीएसटी की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा, “अब कोई अन्य दल इस कार्यक्रम का क्यों बहिष्कार कर रही है, उन्हें नहीं पता है।
Also read : गोरक्षकों पर मोदी का बयान सिर्फ पाखंड है : ओवैसी
बिहार विधानमंडल में इस संबंध का विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया है।” उन्होंने बताया कि बिहार की महागठबंधन सरकार में वाणिज्य कर मंत्री और जद (यू) नेता विजेंद्र यादव अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इधर, राजद ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। राजद के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और केंद्र सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश अभी जीएसटी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)