JanataCurfew: PM मोदी की अपील, जंग को बनाएं सफल
प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद कोरोनाCorona के खिलाफ जंग के तहत रविवार को देश में जनता कर्फ्यूJanataCurfew लग चुका है। सुबह पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने इसे सफल बनाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कोरोनाCorona के खिलाफ लड़ाई बताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से इसे सख्ती से पालन करने को कहा।
यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जनता कर्फ्यूJanataCurfew शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोनाCorona के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।’
यह भी पढ़ें : CoronaVirus से बचाव को लेकर एक साथ आया बॉलीवुड, दिग्गजों ने बताए उपाय
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है…
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
यह भी पढ़ें : बनारस में अपने घरों में ‘कैद’ रहेंगे 39 पार्षद, डीएम ने इस वजह से दिया आदेश
दिख रहा है जनता कर्फ्यू का असर
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा है। जिसका पालन देशवासी कर भी रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देख के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर साफ देखने को मिल रहा है।
लखनऊ की जागरूक जनता कोरोना को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को लगभग आज से ही शुरू कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।
कोरोना के विरुद्ध जागरूक जनता का युद्ध जारी…. हज़रतगंज की तस्वीरें 👇#FightagainstCoronavirus #fightagainstcorona #FightCorona @lkopolice @CMOfficeUP @HomeDepttUP pic.twitter.com/iKzoDVVG90
— DCP CENTRAL LKO (@dcpcentrallko) March 21, 2020
वहीं इसी बीच एक खबर आ रहा है कि पीएम मोदी के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी के फूलपुर के रहने वाले युवक में नॉवेल कोरोनाCorona पॉजिटिव पाया गया है। युवक कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा था। गले में खरास आने के बाद युवक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक को दीन दयाल उपाध्याय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Corona: बचाव ही इसका इलाज-प्रो. राजकुमार शर्मा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)