15 अगस्त को जनधन खाता धारकों को मिल सकता है तोहफा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 32 करोड़ जन धन खाताधारकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार अपने फाइनेंशियल ड्राइव को बूस्ट करने के लिए ऐसी घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाताधारकों को 10,000 रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना के तहत मंथली पेंशन की लिमिट को भी डबल की जा सकती है।
यह भी पढ़े- लखनऊ पुलिस पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप
योजना के लिए नए लक्ष्य तय किए जाएंगे…
बता दें कि अभी जन धन योजना के तहत खाताधारकों को खाते के छह महीने के ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का दूसरा चरण 15 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, योजना के लिए अब नए लक्ष्य तय किए जाने हैं और इसकी घोषणा के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह सबसे अच्छा अवसर होगा। फाइनेंशियल इंक्लूजन के लिए साल 2014 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना लॉन्च की थी।
यह भी पढ़े- भाई ने अपने भाई- भाभी को जलाया जिंदा, जाने पूरा मामला