jammu-kashmir: BJP पर वैष्णों देवी मेहरबान, बलदेव राज शर्मा की हुई जीत
जम्मू- कश्मीर: जम्मू कश्मीर में हुए विधानससभा चुनाव के बाद आज परिणाम सामने आ गए हैं. जम्मू में भाजपा के लिए माता वैष्णों देवी की सीट अहम मानी जा रही थी क्यों कि इससे पहले लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में भाजपा को धार्मिक स्थल की सीट से हार का सामना करना पड़ा है. चाहे वो उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट हो या फिर अयोध्या की सीट हो.
2022 में बनी सीट…
बता दें कि इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ है.यह सीट 2022 में बनी है जहाँ से भाजपा के बलदेव राज शर्मा ने जीत हासिल की है.इस सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे. उन्हें 11372 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
2019 के बाद हुआ था कई सीटों का गठन
बता दें कि जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटों का निर्माण किया गया था, जिनमें श्री माता वैष्णो देवी सीट भी शामिल थी. यह सीट विशेष रूप से इसलिए चर्चा में रही है क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर रखा गया.
ALSO READ : बीएचयू में ब्लाक प्रमुख की फॉर्चूनर गाड़ी को छात्रों ने रोका, बेवजह हूटर बजाने का आरोप
अयोध्या और बद्रीनाथ में मिली थी BJP को हार
गौरतलब है कि इस सीट में बीजेपी को इस सीट पर आसानी से जीत की उम्मीद थी क्योंकि यह सीट हिंदू सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी हुई है. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को अयोध्या में भी इसी तरह के नतीजों की उम्मीद थी, जो राम मंदिर का घर है, लेकिन समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद द्वारा फैजाबाद सीट बीजेपी को हरा दिया था.