JK से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट कैंसलेशन चार्ज माफ
रेलवे जम्मू, कटरा और उधमपुर से शुरू होने वाली यात्रा के टिकट मंगलवार सुबह तक रद्द कराने वाले यात्रियों से टिकट रद्द कराने का कोई शुल्क नहीं लेगा। अन्य स्थानों से इन स्टेशनों तक आने वाले यात्रियों से भी टिकट रद्द कराने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा लेकिन उनसे केवल कागजी खर्च वसूला जाएगा।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को यात्रा बीच में समाप्त करने के परामर्श के बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया।
इससे पहले, एयर इंडिया ने भी इस महीने की 15 तारीख तक श्रीनगर आने वाली सभी उड़ानों की यात्रा तिथि बदलने और टिकट रद्द कराने पर लगने वाला शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी।
कश्मीर घाटी से लौटने लगे लोग-
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आपात स्थिति का हवाला देकर अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को अपने यात्रा छोटी करने और वापस जाने को कहा है। प्रशासन ने यह परामर्श तब जारी किया जब सेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सैलानियों और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों से यात्रा छोड़कर बीच में लौटने का परामर्श दिया था। सैलानी और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु शनिवार को कश्मीर घाटी से लौटने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा के बाद माछिल यात्रा भी तय समय से पहले बंद
यह भी पढ़ें: JK राज्यपाल की सलाह- अफवाहों पर ना दें ध्यान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)