जवानों से घिरे आतंकी ने किया सरेंडर, फिर पिता के गले लगकर रोया… VIDEO
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों का सफाया करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। ऐसे में एक ओर सेना हथियारों का इस्तेमाल कर आतंकियों को ठिकाने लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें सरेंडर का भी मौका दे रही है।
इसका ताजा उदाहरण बडगाम के चंडूरा में देखने को मिला। यहां एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने बहुत ही शांति और प्यार से एक आतंकी का सरेंडर कराया। इसका एक वीडियो भी सेना की तरफ से जारी किया गया है।
आतंकी के मन से डर निकालने के लिए सुरक्षाबलों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। सुरक्षाबल ने उसे दूर से कहा कि कोई उसे नहीं मारेगा, बस वह हथियार डाल दे। सुरक्षा बलों की यह कोशिश रंग लाई और आतंकी ने सरेंडर कर दिया।
वीडियो हो रहा वायरल-
सेना की इस कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
One SPO went missing with two AK-47 on 13 Oct 20. Same day, Jahangir Ah Bhat (31 yr old shopkeeper) from Chadoora had gone missing too. Today, he was apprehended with one AK rifle.#Kashmir https://t.co/D2p2WmHqal pic.twitter.com/44YdqxGTSe
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 16, 2020
क्या है पूरा मामला-
जम्मू-कश्मीर में दो दिन पहले कैंप से फरार हुए विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान लांच किया।
एसपीओ मध्य कश्मीर के बडगाम के चंदोरा इलाके से अपने सहयोगी के साथ दो एके 47 लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि संयुक्त टीम जैसे ही टार्गेट लोकेशन पर पहुंची, एसपीओ अल्ताफ उसके सहयोगी ने सर्च टीम पर गोली चला दी, जिसके जवाब में संयुक्त टीम ने भी फायरिंग की।
Father of Local terrorist who surrendered today in Chadoora Budgam encounter touches feet of Indian Army soldiers and thanks them for saving life of his son.
Jai Ho! @adgpi, @ChinarcorpsIA pic.twitter.com/5cax3aYEgS
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) October 16, 2020
पुलिस ने कहा, ‘मुठभेड़ के बीच, एसपीओ घटनास्थल से भागने में सफल रहा। हालांकि उसके सहयोगी को जिंदा पकड़ लिया गया और उसकी पहचान जहांगीर अहमद भट के रूप में हुई है, जोकि एक ऑवर ग्राउंड वर्कर और पथराव करने में माहिर शख्स है।’
यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह अच्छी खबर, सेना ने 3 आतंकियों को सुलाया मौत की नींद
यह भी पढ़ें: सेना देगी देश सेवा का मौका, योजना पर चल रहा है काम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]