कश्मीर घाटी में बर्फबारी, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को तापमान में सुधार देखा गया। इस दौरान घाटी में बर्फबारी हुई और जम्मू डिविजन के मैदानी इलाकों में बारिश हुई।
बर्फ और फिसलन वाली सड़क की स्थिति के कारण घाटी के अधिकांश लोग सुबह घर के अंदर ही रहे।
मौसम कार्यालय की भविष्यवाणी के अनुसार, कश्मीर में और पहाड़ी क्षेत्रों में और बर्फबारी और जम्मू के मैदानों क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। कल से मौसम में सुधार होने की संभावना है।
कठोर सर्दियों की 40 दिनों की अवधि ‘चिल्लई कलां’ 31 जनवरी को समाप्त होगी। घने बादल छाने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई।
श्रीनगर में दिन के दौरान न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 1.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 4.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख में लेह का तापमान माइनस 10.1, कारगिल में माइनस 17.6 और द्रास माइनस 5.6 पर रहा।
जम्मू शहर में तापमान 10.3, कटरा में 9.3, बटोटे में 4.0, बनिहाल में 1.2 और भद्रवाह में 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: ठंड से कंपा जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज
यह भी पढ़ें: लाइफस्टाइल : इस मौसम ऐसे बरकरार रखें फैशन, अपनाएं ये टिप्स
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]