Jammu Kashmir Election: अब कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट…

0

Jammu Kashmir Election:  कांग्रेस ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीते सोमवार को भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने अब यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है. वहीं 4 अक्टूबर को वहीं मतगणना होगी. गौरतलब है कि आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

9 उम्मीदवारों में इन नामों को किया शामिल

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. इसमें जम्मू कश्मीर इकाई के दो पूर्व अध्यक्षों गुलाम अहमद मीर और विकार रसूल वानी को डोरू और बनिहाल विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस ने उतारा है. वहीं इनके अलावा सुरिंदर सिंह चन्नी (त्राल), अमानुल्लाह मंटू (देवसर), पीरजादा मोहम्मद सैयद (अनंतनाग), शेख जफरुल्लाह (इंदरवाल), नदीम शरीफ (भद्रवाह), शेख रियाज (डोडा) और डॉ प्रदीप कुमार भगत (डोडा पश्चिम) को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस जम्मू कश्मीर का चुनाव अपने I.N.D.I.A. गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के साथ मिलकर लड़ेगी. समझौते के अनुसार, कांग्रेस 32 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि पांच सीटों पर ‘दोस्ताना लेकिन अनुशासित’ प्रतिस्पर्धा होगी. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और पैंथर्स पार्टी को बाकी दो सीटें मिली हैं. दूसरी ओर सीट बंटवारे में कांग्रेस द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को शामिल किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी ने एक बैठक में उनके साथ समझौता किया है.

नेशनल कांफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

इसी क्रम में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 18 उम्मीदवारों की सूची नेशनल कांफ्रेंस ने जारी की है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक पोस्ट में बताया कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सूची को मान्यता दी है. पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी को पंपोर से और पुलवामा से पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को चुना है. कांग्रेस ने राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: याददाश्त तेज करने के लिए रोजाना करें ये तीन योगासन… 

तीन चरणों में होंगे चुनाव

 

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. इसमें क्रमशः 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना के साथ ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा. प्रदेश से धारा 370 हटने के बाद और दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद यह जम्मू कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं साल 2019 से जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में चलाया गया है, जिसमें प्रमुख शक्तियां राज्यपाल को दी गयी है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव के मद्देनजर फिलहाल राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा बने हुए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More