जम्मू-कश्मीर में पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाई जा रही ईद
जम्मू-कश्मीर में पूरे जोशो-खरोश के साथ ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है। लोगों को ईद मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाये हैं।
घाटी में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है। व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं, बैंक और एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। अवकाश के दिन भी बैंक खुले रहेंगे।
सरकार ने आम लोगों और कर्मचारियों की सहूलियत के लिए कई कदम उठाये हैं। सिविल प्रशासन ने बताया कि तीन सौ विशेष टेलीफोन बूथ बनाए जा रहे हैं ताकि लोग अपने परिजनों से बात कर सकें।
धारा 144 लागू—
श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने बताया कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है।
सुबह ईद के नमाज के लिए लोगों को छूट दी गई थी जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गईं हैं।
गौरतलब है कि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है और फोन की सुविधा बंद है।
यह भी पढ़ें: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा
यह भी पढ़ें: कश्मीर में ईद से पहले सरकार की पहल, छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)