बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी बडगाम मुठभेड़ में मारा गया। ऑपरेशन जारी है।”
एक साल में मारे गए इतने आतंकवादी-
आतंक के खात्मे के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट में एक साल में 150 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
इसके तहत जम्मू कश्मीर में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इस साल अगस्त के महीने में 18 आतंकियों को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट: मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने पर DGP ने किया ये बड़ा खुलासा, बोले…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]