रोहिंग्या मुसलमानों का भी हो कोरोना टेस्ट
एक ओर जहां देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तबलीग जमात से जुड़े लोग केंद्र और राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं
एक ओर जहां देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तबलीग जमात से जुड़े लोग केंद्र और राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। इस मामले में अब रोहिंग्या और जमात के लोगों के बीच कनेक्शन की बात सामने आई है।
देश में कोरोना वायरस फैलाने में तबलीगी जमात का सबसे बड़ हाथ माना जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि वे रोहिंग्या और तबलीगी जमात के बीच कनेक्शन की जांच करें।
रोहिंग्या मामले में ज़रूरी कदम उठाए जाएं-
गृह मंत्रालय ने कहा है कि रोहिंग्या मुस्लिम और उनके परिचितों का भी कोरोना टेस्ट होना चाहिए। रोहिंग्या समुदाय के लोग भी जमात में शामिल हुए थे और अपने कैंप में नहीं लौटे थे। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इसके संबंध में जरूरी कदम भी उठाए जाएं।
मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यों के लिखे पत्र में कहा कि ऐसी रिपोर्ट आई है कि रोहिंग्या मुसलमानों ने तबलीगी जमात के इज्तिमा और अन्य धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया था। ऐसे में इसकी आशंका है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या सच में तबलीगी जमात हो गया दोफाड़?
यह भी पढ़ें: तबलीगी कांड: Maulana Saad को पकड़ने की उल्टी गिनती शुरू?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]