जैसलमेर : हिंदू प्रवासियों के घर गिराने की टीना डाबी ने बताई वजह… जब नागरिकता नहीं तो घर नहीं
लखनऊ : राजस्थान के जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के अस्थाई घरों को ढहाए जाने पर अमरसागर गांव में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद कब्जाधारियों ने बेदखली के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि जब तक उन्हें दूसरा आवास नहीं दिया जाएगा, तब धरना जारी रखेंगे। इस पर डीएम टीना डाबी ने घर गिराने को सही ठहराया है। उन्होंने हिंदू प्रवासियों द्वारा जगह कब्जाने की बात कही है।
विस्थापितों ने बनाए थे अवैध मकान – टीना डाबी
जैसलमेर में 28 विस्थापित हिंदू परिवारों के घर गिराने के बाद आईएएस टीना डाबी ने सफाई में अपना बयान दिया है। टीना डाबी ने कहना है कि शहरी सुधार ट्रस्ट (यूआईटी) द्वारा कथित तौर पर 50 से अधिक अस्थायी घरों को अतिक्रमण माना गया था। जिसके बाद टीना डाबी ने सरकारी जमीन से बेदखली का आदेश दिया। साथ ही इसके जवाब में जिला प्रशासन ने कहा है कि विस्थापितों ने जैसलमेर में अमर सागर झील के किनारे अवैध रूप से मकान बना लिए थे, जिससे झील में पानी की आवक बाधित हो गई थी।
ग्राम प्रधान ने की थी विस्थापितों की शिकायत – टीना डाबी
आईएएस टीना डाबी ने निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि ये अमरसागर के ग्राम प्रधान और स्थानीय निवासियों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर लिया गया था। टीना डाबी ने आगे उल्लेख किया कि शरणार्थियों को जमीन खाली करने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने इसको पालन करने से इनकार कर दिया। वर्तमान में कुल 28 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
इन्हें नागरिकता नहीं दी गई है – टीना डाबी
डीएम डाबी के अनुसार, ये लोग विस्थापित पाकिस्तानी हैं, जिन्हें नागरिकता नहीं दी गई है। वर्तमान में दीर्घकालिक वीजा पर ये लोग रह रहे हैं। राज्य सरकार ने अभी तक इन व्यक्तियों के बंदोबस्त के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।
क्या पाक से आए हिंदू बन रहे समस्या
बता दें, पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के 500 से अधिक परिवार जैसलमेर में रह रहे हैं, जिनमें से कुछ के पास वैध भारतीय नागरिकता है। अधिक से अधिक ऐसे लोग रोजाना पाकिस्तान से सीमा पार कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में एक समस्या बन गई है। क्योंकि वे अतिक्रमित भूमि पर घर बनाना जारी रखते हैं।
Also Read : न पाक के रहे, न भारत के… टीना डाबी के आदेश पर बेघर हो गए 28 हिंदू परिवार