जम्मू एवं कश्मीर में 2 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, “तहाब गांव में जारी एक सुरक्षा अभियान में दो आतंकवादी मारे गए।”पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान इरफान शेख और आबिद के रूप में की गई है।
घेराबंदी के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों पर एक घर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मी अभी भी अपना अभियान चलाए हुए हैं।
बता दें कि करीब 12 दिन पहले कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराए। मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए । शवों के पास से एक SLR, AK47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए।
read more : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
इन आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई। शौकत और मुदस्सिर लोकल आतंकी हैं, जबकि जिब्रान पाकिस्तान का बताया गया। ये ऑपेरशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था।
सोमवार शाम को 7 बजे आतंकियों की जानकारी मिली और रात 9 बजे सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों का एक भी जवान घायल नहीं हुआ। इससे पहले 15 जुलाई को भी ऐसी ही कार्रवाई में तीन जैश के आतंकियों को ढेर कर दिया था। पिछले छह महीने सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकी मार गिराए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)