केरल : आईयूएमएल ने जीता वेंगारा उपचुनाव
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार के.एन.ए. खादर ने रविवार को 23,310 मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीत लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, खादर को 65,227 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार पी.पी. बशीर को 41,917 वोट मिले। वहीं, तीसरे स्थान पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के. सी. नसीर और चौथे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के. जनचंद्रन रहे।
चुनाव में कुल 502 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। आईयूएमएल प्रमुख पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की दूसरी सबसे बड़ी घटक आईयूएमएल ने दो बार विधायक रह चुके खादर को मैदान में उतारा था, जिन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था।
Also Read : गुरदासपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने बजाया जीत का डंका
Also Read : बर्थडे स्पेशल : बेदाग चरित्र, निश्छल भावना और ज्ञान का भंडार थे ‘कलाम साहब’
बशीर ने कहा कि उन्होंने इस मिथक को तोड़ दिया है कि आईयूएमएल ही चारों छाई हुई है और सबसे दमदार पार्टी है।इस बीच माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा, “आईयूएमएल तकनीकी तौर पर भले ही जीत गई हो, लेकिन हमने राजनीतिक विजय पाई है।”