‘आईटीवी नेटवर्क’ की मुहिम ने एल्विश को पहुंचाया जेल – Rana Yashwant

0

Rana Yashwant: बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक मामले में उनका नाम सुर्खियों में बना ही रहता है. वहीं कुछ मामलों को लेकर वे सफाई भी दे चुके हैं, लेकिन रेव पार्टी में सांप के जहर के मामले में एल्विश बुरी तरह से फंस गए हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 26 वर्षीय एल्विश यादव ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने खुद की तरफ से आयोजित रेव पार्टियों में सांप और सांप के जहर की व्यवस्था की थी. उसने मान लिया कि वह विभिन्न रेव पार्टियों में आरोपितों से मिला था और उनके संपर्क में था.

आईटीवी नेटवर्क’ की मुहिम को मिली कामयाबी

एल्विश के रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस कार्रवाई सामने आने के बाद टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर राणा यशवंत ने खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर आईटीवी नेटवर्क की मुहिम की कामयाबी बताया है. उन्होने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘एल्विश यादव की गिरफ्तारी आईटीवी नेटवर्क’ की मुहिम की कामयाबी है. उसके खिलाफ मुक़दमों पर हमारे रिपोर्टर के बारे में उसके निहायत घटिया बयान भी सवाल थे. मैंने अर्धसत्य में एल्विश के गुनाहों और सबूतों की पूरी कुंडली बार-बार खोली. आख़िरकार उसे नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी मामले में पकड़ा.’

”अब एल्विश के कई राज आएंगे सामने”

इसके आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि ‘अदालत ने यादव को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में यानी जेल भेजा. पुलिस उससे जेल जाकर पूछताछ करती रहेगी, अब कई राज सामने आएंगे, कई और गिरफ़्तारियां हो सकेंगी.’ आपको बता दें कि पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने चार सपेरों समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Bihar: नालंदा में पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

कौन है एल्विश यादव ?

सिद्धार्थ यादव एल्विश यादव का असली नाम है. 14 सितंबर 1997 को उसका जन्म हुआ था. उसकी माता सुषमा यादव और पिता राम अवतार यादव हैं. एल्विश की छोटी बहन कोमल यादव हैं. एल्विश ने हरियाणा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. एल्विश के एक बड़े भाई भी थे, जिनके निधन के बाद उनका नाम सिद्धार्थ से बदलकर एल्विश यादव कर दिया गया था.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More