1 हफ्ता हुआ केजरीवाल को गिरफ्तारी हुए, नहीं दिखे राघव चड्ढा
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप के सभी नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, गोपाल राय सहित अन्य नेता पार्टी का पक्ष मीडिया एवं लोगो के बीच मुखर रूप से रख रहे हैं. यहां तक केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी अपने पति के मुलाकात के बाद प्रेस काफ्रेंस की थी. हालांकि आप के बड़े नेता राघव चड्ढा फिलहाल दिल्ली में नहीं है जिससे पार्टी और लोगों में इसको लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया से गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं.
Also Read : मुख्तार की मौत, पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार
लंदन में हैं राघव चड्ढा
कुछ मीडिया कंपनियों के अनुसार राघव लंदन में अपनी आंख की सर्जरी करा रहे हैं. हालांकि इसको लेकर उनकी तरफ से कुछ पृष्टि नहीं की गई है. राघव चड्ढा ने ट्वीट कर यह बताया था कि, नौ मार्च को लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के लंदन इंडियन फ़ोरम में भी उन्होंने भाषण दिया.
खलिस्तानी समर्थित सांसद संग दिखने पर जमकर हो रही है अलोचना
इस बीच ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने राघव चड्ढा के साथ हुई मुलाक़ात की एक तस्वीर ट्वीट की. इसको लेकर भाजपा के कई नेताओं ने उनपर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राघव चड्ढा का नाम लिए बगै़र कहा, “ये किस तरह की सरकार (पंजाब में) है ? राज्य के एक सांसद ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत के ख़िलाफ़ बोलते हैं और आतंकवाद का समर्थन करते हैं.”
प्रीत कौर गिल खालिस्तान के समर्थन में बोलती आई हैं, जिसकी वजह से वह भारत सरकार के निशाने पर भी रही हैं.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राघव चड्ढा की प्रीत गिल के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए सवाल किया. उन्होंने पूछा “भारत में चुनावों का एलान हो गया है लेकिन अरविंद केजरीवाल की आंखों का तारा माने जाने वाले राघव चड्ढा लंदन में हैं. क्यों ? चड्ढा प्रीत गिल से संपर्क में क्यों हैं?”
उन्होंने ये भी पूछा कि “राघव चड्ढा आंखों की सर्जरी दिल्ली के अस्पताल में क्यों नहीं करवा रहे.”
राघव चड्ढा की भी हो सकती है गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व नेता और अनुभवी वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दावा किया था कि गिरफ़्तार होने वालों में अब अगला नंबर राघव चड्ढा का है. उन्होंने कहा “के कविता और अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया. अब अगले राघव चड्ढा होंगे. इसके बाद और लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा जो इस देश के चुनाव में मुख्य खिलाड़ी हैं.”
सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे हैं अटकलें
राघव चड्ढा की गैरमौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया में भी कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स कह रहे हैं कि पार्टी पर संकट के इस समय में राघव चड्ढा दूरी बरत रहे हैं. कुछ यूज़र उनके बीजेपी में भी जाने की अटकलें लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूज़र ने पूछा कि जब चुनाव सिर पर है और आम आदमी पार्टी के नेता जेल में हैं, तब राघव चड्ढा कहां हैं ?
वहीं एक अन्य यूज़र ने पूछा, “इतना सब कुछ होने के बीच राघव चड्ढा कहां हैं ? अगर आने वाले सप्ताहों में वह बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.”
एक यूज़र ने पूछा, “राघव चड्ढा कहां है ? वो मौक़े से लापता हैं. क्या उन्हें ‘आप’ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है ?”