HDFC को पछाड़ ITC बनी देश की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी

0

एक दिन पहले देश के सबसे बड़े डायवर्सिफाई बिजनेस ग्रुप में से एक आईटीसी ने 5 ट्रिनियन मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर एलीट ग्रुप में शामिल होने का गौरव हासिल किया था. शुक्रवार को ग्रुप ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है. ग्रुप ने देश की सबसे बड़ी होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी को पीछे छोड़ते हुए देश की 7वीं सबसे बड़ी वैल्यूएबल बंपनी बन गई है. एफएमसीजी कंपनी का शेयर मूल्य शुक्रवार को 405.90 रुपये के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है.

एचडीएफसी को भी छोड़ा पीछे…

जिस समय ITC का शेयर बीएसई पर 405.90 रुपये अपने 52-सप्ताह के हाई पर कारोबार कर रहा था, उस समय कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,04,453.24 करोड़ रुपये हो गया. दूसरी ओर, एचडीएफसी के शेयर 0.13 फीसदी बढ़कर 2745.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,03,796.76 करोड़ रुपये है. आईटीसी के शेयरों लगातार तेजी की वजह से कंपनी को 5 ट्रिलियन रुपये के मार्केट कैप क्लब में एंट्री करने में मदद की है. एक दिन पहले आईटीसी का स्टॉक एनएसई पर 402.65 रुपये के साथ अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. कंपनी के शेयर 12 मई, 2022 को 249.20 रुपये के साथ अपने लाइफ टाइम लो पर थे.

इस साल 22 फीसदी हो चुका है इजाफा…

मौजूदा साल की बात करें तो आईटीसी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि बीते एक साल में कंपनी के शेयर में 56 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. कंपनी का शेयर बीते तीन दिनों से लाइफ टाइम हाई पर पहुंच रहा है. जानकारों की मानें तो आईटीसी के सिगरेट और एफएमसीजी बिजनेस से वित्त वर्ष 24 में रिकॉर्ड दो अंकों की कमाई में वृद्धि की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि आईटीसी के शेयरों में लंबे समय तक तेजी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Explainer: कैसे भारतीय रुपया तोड़ेगा चीनी युआन की कमर, रूबल के जरिए करेगा राज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More