बदमाश से भिड़ी बहादुर बिटिया, किया पुलिस के हवाले
कहते हैं बहादुरी जन्मजात होती है अब तक बेटियाँ को कमजोर और नाजुक समझा जाता रहा है लेकिन जौनपुर की इस बेटी ने इस मिथक को तोड़ दिया है| बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहे थे की बिटिया ने बदमाश को चलती बाइक से नीचे खींच लिया और उसे जमकर धोया | छात्रा की बहादुरी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। एसपी ने भी छात्रा की बहादुरी की तारीफ की है।
ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!
जौनपुर के यूपी सिंह कालोनी निवासी स्नातक की छात्रा शिखा सिंह और दामिनी राय गुरुवार को सुबह नौ बजे कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी। दोनों सहेलियां लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहे के पास पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक छात्राओं के पास पहुंचे और बाइक की रफ्तार धीमी कर दी। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने शिखा के हाथ से मोबाइल छीन लिया और आगे वाले बदमाश ने बाइक की रफ्तार बढ़ाई।
बदमाश के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर चालान कर दिया
लेकिन बाइक की रफ्तार अभी तेज होती उससे पहले ही शिखा ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को कालर पकड़कर खींच लिया। चलती बाइक से वह नीचे गिरा और फिर भागना चाहा लेकिन शिखा ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर एक युवती को बदमाश से भिड़ा देख आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे और बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लाइनबाजार पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर चालान कर दिया।
(साभार)