बीएचयू में बवाल के बाद हॉस्टल खाली कराने के आदेश

0

देश के शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार बीएचयू दूसरे दिन सोमवार की रात से लेकर मंगलवार को दिन भर सुलगता रहा। सोमवार रात नौ बजे सर्जरी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट व महिला मरीज के बीच नोक-झोंक से शुरू बवाल देर रात में हिंसक हुआ तो थाने तक मारपीट होती रही। इसके बाद बवाल फिर बीएचयू परिसर में फैल गया।

मंगलवार की सुबह विवि प्रशासन की ओर से एलबीएस, रुइया एनेक्सी और धन्वंतरि हॉस्टल खाली कराने के आदेश जारी कर दिए तो वहीं 28 सितंबर पर विवि में अवकाश घोषित कर दिया गया। छात्रों को हास्‍टल खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया गया है।एलडी गेस्‍ट हाउस चौराहे पर शाम को पुलिस और प्राक्‍टोरियल बोर्ड ने कुलपति आवास की ओर प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों को रोक दिया।

सुरक्षा की मांग की तो दर्जन भर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौके पर भेजे गए

विवि प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की ओर से रोके जाने से नाराज छात्रों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दिन भर रुइया छात्रावास के खिलाफ एलडीएस और बिड़ला के छात्रों के बीच जुबानी जंग जारी रही। इस दौरान रुइया हास्‍टल के विद्यार्थियाें ने विवि प्रशासन से सुरक्षा की मांग की तो दर्जन भर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौके पर भेजे गए। हालांकि स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

बीएचयू प्रशासन मूक दर्शक बना रहा

हॉस्टल पर हमला, तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना से परिसर में दहशत का आलम रहा। पथराव और मारपीट में कई छात्र घायल भी हुए हैं। बीएचयू प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। आरोप यह भी है कि चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। पिटते रेजिडेंट्स ने मदद की गुहार लगानी चाही। लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आरोप यह भी है कि दो छात्राें को रात भर हास्‍टल में बंधक बनाया गया जिनको सुबह पुलिस ने छुड़ाया। हालांकि दोपहर तक बवाल की आशंका बनी रही मगर छात्रावास खाली कराने के आदेश के बाद छात्रों में बैठक का दौर शुरू हो गया है।

महिला के साथ विवि के छात्र लंका थाने तहरीर देने पहुंचे

बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची चंदौली निवासी महिला का आरोप था कि डॉक्टर की शह पर रेजिडेंट ने उनके साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि, उसके भतीजे को भी जमकर पीटा। बचाव करने पहुंचे कुछ छात्रों को भी पीटा गया। इस बीच धनवंतरि छात्रावास के बाहर दो बाइक से आए चार अज्ञात लोगों ने एक जूनियर रेजिडेंट विश्वजीत पटेल को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। महिला के साथ विवि के छात्र लंका थाने तहरीर देने पहुंचे।

साथ ही रेजिडेंट भी मुकदमा कायम कराने पहुंचे। पास के रेस्तरां में रेजिडेंट के बैठकर खाना खाने की जानकारी मिलने पर छात्रों ने वहां जाकर मारपीट कर दी। सूचना पर दर्जनों बाइक सवार रेजिडेंट लंका के पास पहुंचे और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे।

छात्रों के जान बचाकर थाने के अंदर भागने के बाद भी उन्हें बख्शा नहीं गया। थाने में घुसकर उन्हें मारने की कोशिश पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर व एसीएम-प्रथम ने रोका। पुलिस का रुख देख रेजिडेंट पीछे हटे। इसके बाद बीएचयू सिंह द्वार बंद कर रेजिडेंट धरने पर बैठ गए। कुछ ही देर बाद एक बार फिर माहौल बिगडऩे लगा और बिड़ला छात्रावास पर बवाल हो गया। एलडी गेस्ट हाउस चैराहे पर पुलिस पिकेट फूंक दी गई। एसबीआइ के एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई और जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें आठ से ज्यादा छात्र घायल हो गए। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More