गाजा हमले की फिराक में है इजरायल, जानिए क्या है तैयारी …..
बीते छह दिनों से इजरायल और हमास के बीज जंग जारी है। ऐसे में इजरायल की सेना बड़े हमले की तैयारी कर रही है। इसको लेकर इजरायल सेना का कहना है कि, ‘वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है, लेकिन देश के राजनीतिक नेताओ ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।’ बीते शनिवार को इजरायल की जनता और सुरक्षा से जुड़े लोग देश पर हुए हमले के जवाब में बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। आपको बता दें कि, शनिवार को हमास के हमले में 1000 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत की बात सामने आयी है।
युद्ध के लिए कितनी तैयार है इजरायली सेना ?
बीते गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा कि, ‘यदि निर्णय लिया गया तो सेनाएं जमीनी स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी कर रही हैं। इज़रायल ने लगभग 360,000 सैन्य रिजर्व बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास को खूनी, व्यापक घुसपैठ के लिए मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है। शनिवार को हुए हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। गाजा से ही हमास ने इजराइल पर एकसाथ हजारों रॉकेट दागे थे।’
इज़रायल डिफेंस फोर्सेस ने दिया ये बयान
इज़रायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने जारी किेए बयान में कहा है कि, ‘हमास द्वारा इज़राइल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में, आईडीएफ ने गाजा में कुछ अभियानों को अंजाम दिया है। बयान के मुताबिक, ‘आईडीएफ विमान ने एक गुप्त प्रक्षेपण स्थल पर हमला किया और उसके पास 2 आतंकवादियों को निशाना बनाया। समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आईडीएफ विमानों ने निशाना बनाया। हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया। ‘
इसके आगे बोलते हुए आईडीएफ ने कहा है कि , ‘आईडीएफ विमानों ने गाजा में हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन स्थिति कक्षों पर हमला किया. हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया, उनमें हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था। हमने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन स्थल पर हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हथियार और सैन्य उपकरण संग्रहीत करता है। ‘
also read : इंडियन गठबंधन की सीट शेयरिंग पर अखिलेश का बड़ा दावा, बीजेपी को बताया ‘धोखेबाज’..
युद्ध में दोनो देशों का हुआ इतना नुकसान
युद्ध में हुए नुकसान को लेकर बताते है कि, युद्ध में मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है, जिनमें से कम से कम 220 इजरायली सैनिक है। वही 2700 से अधिक लोगों के जख्मी होने हुए है और कई सारे लोग को हमास द्वारा बंदी बनाया गया है। फिलिस्तीनी मीडिया ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए नवीनतम हवाई हमलों से पहले रिपोर्ट दी थी कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,200 हो गई है, जबकि लगभग 5,600 घायल हुए हैं और 535 आवासीय इमारतें नष्ट हो गई हैं, जिससे लगभग 250,000 लोग बेघर हो गए हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देश के लिए वाशिंगटन के स्थायी समर्थन को दिखाने और अमेरिकियों की रिहाई सुनिश्चित करने और एक व्यापक युद्ध को भड़कने से रोकने के लिए इजरायल पहुंच गए है।