इंडियन गठबंधन की सीट शेयरिंग पर अखिलेश का बड़ा दावा, बीजेपी को बताया ‘धोखेबाज’..

0

2024 लोकसभा चुनाव में जीत का पताका फहराने के लिए समाजवादी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है, नवरात्रि में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव 20 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने वाले है। इस बात का दावा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कानपुर में बीजेपी द्वारा किए गए दावे को लेकर जबरदस्त हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि,’जनता बीजेपी को 80 सीटों पर धूल चटाएगी।’ आपको बता दें कि, यूपी ने बीजेपी की लोकसभा सीट पर 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है, दावा किया जा रहा है कि आक्रामक रणनीति की बदौलत 80 सीटें बीजेपी के पाले में जाएंगी ।

‘बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान खत्म कर दिया’- अखिलेश यादव

कानपुर पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, ”आम मतदाता को लगता है कि बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि, सभी विपक्षी दलों ने साथ रहने का मन बना लिया है। विपक्षी मोर्चे का इंडिया नाम से गठबंधन तैयार हुआ है। इंडिया गठबंधन में सभी पार्टियों ने साथ रहने का फैसला किया है। इसके आगे उन्होने कहा कि, घटक दलों के साथ आम मतदाताओं को लगता है कि बीजेपी ने धोखा दिया।”

कानपुर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि, सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया। बीजेपी ने संविधान, लोकतंत्र और संस्थाओं को खत्म कर दिया है।

also read : Horoscope 13 October 2023 : शशि आदित्य योग का इन राशि के जातकों का मिलेगा लाभ, पढें आज का राशिफल 

गठबंधन ने सीट शेयरिंग करने को लेकर बोले अखिलेश यादव

इंडियन गठबंधन में सीटें शेयर करने के सवाल का जवाब देने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। जनता बीजेपी को 80 सीटों पर हराने जा रही है। हराने का काम इसलिए जनता करेगी क्योंकि उसे एहसास हो गया है कि धोखा हुआ है। राज्य में धान खरीदी के मुद्दे पर भी सपा मुखिया ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि खेत में किसान खड़ा है। बीजेपी सरकार ने किसानों का धान खरीदने की व्यवस्था अब तक नहीं की है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More