मात्र इतने रुपए में रेलवे करा रहा है मां वैष्णों देवी के दर्शन…
मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की चाह रखने वालों के लिए भारतीय रेल तोहफा लेकर आया है। सावन के पावन महीने में आईआरसीटीसी वैष्णों धाम जाने वालों के लिए स्पेशल पैकेज की शुरूआत की है। रेलवे के इस पैकेज में जाने से लेकर वहां रहने और दर्शन करने के साथ आपको वापस भी लेकर आयेगा। इसके लिए सिर्फ आपको मात्र 2843 रुपए खर्च खर्च करना पड़ेगा।
इंडियन रेलवे की सब्सिडरी कंपनी आईआरटीसीटी बहुत ही कम खर्च पर वैष्णो देवी दर्शन का पैकेज लेकर आया है। इस ऑफर के तहत चार तरह के पैकेज उपलब्ध हैं। जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार पैकेज चुन सकते हैं। इस पैकेज के तहत आप 2843 रुपये खर्च कर 3 रात और 4 दिन में वैष्णो देवी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। इंडियन रेलवे इसके लिए आपको स्लीपर क्लास की सीट देगा और सुविधा दिल्ली से रोजाना उपलब्ध है।
अगर आप दो लोग हैं तो लगभग 57 सौ रुपये में आराम से सफर कर सकते हैं सीट भी आपको एक साथ मिलेगी। इस रकम में रिजर्व रेल टिकट, डिलक्स होटल में रहने की व्यवस्था, भोजन, दर्शन, सर्विस टैक्स, बीमा शामिल है। दिल्ली से अगर कटरा तक आप एसी में सफर करना चाहते हैं तो एसटी ट्रेन की व्यवस्था भी है, निश्चित रुप से इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी।
Also read : नागालैंड के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में जेलियांग ने ली शपथ
वैष्णो देवी के अपेक्षाकृत महंगे टूर पैकेज 6244 रुपये, 7284 रुपये और 3652 रुपये में उपलब्ध है। वहीं आपको बता दें कि वैष्णो देवी के स्पेशल पैकेज के अलावा शिरडी धाम जाने वालों के लिए भी पैकेज की शुरूआत की है।
इस पैकेज में मात्र आपको 4643 रुपए चुकाने होंगे और आप साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज का लाभ आप हफ्ते के तीन दिन उठा सकते हैं। इतने पैसों में आप शिर्डी धाम में 3 दिन और 4 रातें बिताएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)