इराक : मोसुल में आईएस का सफाया
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस)(Islamic State) के चंगुल से मोसुल को आजाद कराने की आधिकारिक घोषणा की। इराकी सुरक्षाबलों ने मोसुल को आईएस के चंगुल से रिहा कराने के लिए लगभग नौ महीने तक संघर्ष किया।
अबादी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूरी दुनिया के समक्ष आईएस के आतंकवाद के खात्मे का ऐलान करता हूं, जिसका उन्होंने तीन साल पहले यहां आगाज किया था।”
Also Read : अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला, 7 की मौत, 14 घायल
इराकी सुरक्षाबलों के कमांडर-इन-चीफ अबादी ने मोसुल का दौरा भी किया और सैन्य कमांडरों के साथ बैठक की।
अबादी ने रविवार देर शाम कहा था कि इस जीत की गारंटी थी और आईएस को भूमि के आखिरी हिस्से से भी खदेड़ दिया गया।
गौरतलब है कि इराकी प्रधानमंत्री ने 17 अक्टूबर को मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए संघर्ष का ऐलान किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)