ईरान हिजाब आंदोलन उग्र, मौलवियों की पगड़ी उछालने का वीडियो वायरल
ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन अब नए चरण में प्रवेश कर चुका है. अब लोग मौलवियों की पगड़ी उतारते दिख रहे हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, ईरान में बीते कई हफ्तों से हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. महसा अमिनी की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ चुकी है. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. वहीं, ईरान से कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग मौलवियों की पगड़ी उछालते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसे भी हिजाब विरोध प्रदर्शन के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.
वर्ष 1979 से देश को चलाने वाले मौलवी महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद जनता की हताशा का सामना करने को मजूबर हैं. मौलवी शासकों ने कहा कि चल रहे विरोध प्रदर्शन इस्लामिक रिपब्लिक की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. इसी बीच, हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब सांतवें हफ्ते में प्रवेश कर गया है और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है.
JEU. Un nombre grandissant de jeunes en #Iran s’amusent à faire tomber les turbans de mollahs en guise de protestation, comme ici, dans la ville sainte de Machhad, dans le nord-est du pays. #MahsaAmini pic.twitter.com/jjg5nkgVHd
— Armin Arefi (@arminarefi) October 28, 2022
बता दें ईरान में हिजाब के खिलाफ उठ खड़े इस आंदोलन के पीछे महसा अमीनी की कहानी है. 22 वर्षीय महसा अमीनी बीते 13 सितंबर को कुर्दिस्तान से ईरान की राजधानी तेहरान अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंची थीं. महसा अमीनी के सिर पर हिजाब था, लेकिन ईरान के कानून के मुताबिक वो ठीक नहीं था, क्योंकि उससे महसा अमीनी के बाल दिखाई दे रहे थे. इसके बाद ईरान की मोरल पुलिस महसा को अपने साथ ले गई. कहा गया कि महसा को एक घंटे की शिक्षा देने के लिए ले जाया जा रहा है.
Also Read: ईरान में चल रहे हिजाब के विरोध में उतरी ये एक्ट्रेस, शेयर किया न्यूड वीडियो
ईरान मीडिया के मुताबिक, जिस डिटेंशन सेंटर में महसा गई थी उसके बाहर उनका भाई मौजूद था और भाई ने महसा के चीखने की आवाज सुनी. अरेस्ट होने और अस्पताल जाने के बीच महसा को सिर्फ दो घंटे का वक्त लगा और ईरान सरकार ने कहा कि महसा को हार्ट अटैक आ गया. महसा कोमा में चली गईं और 16 सितंबर को उनकी मौत की खबर आई.
महसा की मौत की खबर ईरान में आग की तरह फैली और सालों से दबा गुस्से का ज्वालामुखी फट पड़ा. एक घटना ने ईरान को हिला दिया. महिलाओं ने बीच सड़क पर अपने हिजाब उतारकर जलाना शुरू कर दिया.
Also Read: ईरान में हिजाब का जमकर विरोध, नकाब उतार खुले बालों में सड़कों पर वीडियो बना रहीं मुस्लिम महिलाएं