वायरल हुआ IPS अधिकारी का सुसाइट नोट कहा…I Love You रवीना

0

मैं तुम्हारी रोज-रोज की लड़ाइयों से तंग आ गया हूं, तुम मुझ पर शक करती हो, इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। आई लव यू रवीना… कुछ ऐसे ही शब्दों को एक पन्ने में लिख कर आईपीएस सुरेंद्र दास ने जहर खा लिया। आईपीएस सुरेंद्र दास की आत्महत्या के पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही हैं।

कोई कह रहा है कि अपनी पत्नी के साथ रोज रोज के झगड़ों से तंग आकर उन्होने खुदकुशी की, तो किसी का कहना है कि एक छोटे से विवाद के बाद उन्होंने आत्महत्या की। फ़िलहाल कलह किस बात की और किसे लेकर थी, इसकी छानबीन की जा रही है।

IPS

सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया

आपको बता दें कि कानपुर एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास ने बुधवार सुबह कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन और मातहत पुलिसकर्मी उन्हें उर्सला ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। अभी भी वह कोमा में हैं और एकमो मशीन के प्रभाव से उनके कुछ अंग काम कर रहे हैं।

Also Read :  #BharatBandh : यूपी में आगजनी, एमपी में लगी धारा 144

आईपीएस सुरेंद्र के परिवारजनों का कहना है कि रवीना का झुकाव अपने मायके वालों की तरफ ज्यादा था। जिसकी वजह से सुरेंद्र ने भी शादी के बाद अपने घर जाना बिल्कुल बंद ही कर दिया था। सुरेंद्र जब घर आते थे तो उनकी पत्नी डॉ.रवीना साथ नहीं आती थीं।

ड्यूटी करने वालों से पूछताछ करना शुरू

वहीं दूसरी ओर ये भी बात सामने आ रही है कि जन्माष्टमी की रात को भी बाल गोपाल के कपड़े लाने को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी तगड़ा विवाद हो गया था। फ़िलहाल अफसरों ने सुरेंद्र के ड्राइवर, फॉलोअर, गनर और टेलीफ़ोन ड्यूटी करने वालों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

संविदा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया

सुरेंद्र की शादी सर्वोदय नगर स्थित ईएसआई निदेशालय में मेडिकल ऑफीसर डॉ. राघवेंद्र सिंह की बेटी डॉ. रवीना से नौ अप्रैल 2017 में हुई थी। शादी का समारोह लखनऊ में हुआ था। डॉ.रवीना का परिवार यहां निदेशालय कैंपस में ही रहता है। डॉ. रवीना ने मेडिकल कालेज कानपुर से एनाटॉमी विभाग से एमएस किया है। जून 2018 में एमएस पूरा करने के बाद डॉ. रवीना जुलाई में अंबेडकरनगर मेडिकल कालेज में डिमांस्ट्रेटर बनीं। एक महीने बाद अगस्त में उन्होंने संविदा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More