IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले पर आखिर क्यों मचा है बवाल ?

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल किया है। इसमें 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

इस दौरान प्रयागराज एसएसपी का भी तबादला किया गया है। हालांकि उनकी नवीन तैनाती प्रतीक्षारत है। यह वहीं एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हैं जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। अब इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं।

प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा-

उनके तबादले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरा है। प्रियंका का कहना है कि सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले से शिक्षक भर्ती में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासे की जांच को नुकसान पहुंचेगा।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रयागराज के SSP श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ। जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है, उनके जाने से जांच का नुकसान न हो। वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आपको हमारी शुभकामनाएं। यह विश्वास है कि जहां भी आपकी ड्यूटी होगी वहां आप सच्चाई और प्रशासन की पारदर्शिता के लिए काम करेंगे।’

नूतन ठाकुर ने की ये मांग-

इसके अलावा उत्तर-प्रदेश की आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने भी योगी सरकार द्वारा किया गए इस तबादले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध का तबादला निरस्त करने की मांग की है।

नूतन ठाकुर ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘SSP प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में अच्छा काम करने के बाद भी जांच STF को देना, फिर उन्हें अचानक बिना कारण हटा प्रतीक्षारत करना बताता है कि यूपी सरकार इस मामले में बेईमानी व लीपापोती कर रही है। मैं पंकज को तत्काल दुबारा SSP प्रयागराज बनाने की मांग करती हूं।’

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा का चर्चा में आये थे SSP-

SATYARTH PANKAJ

गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा करने के बाद अनिरुद्ध सत्यार्थ खासे चर्चा में आए थे। इस समय प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की काफी चर्चा है।

प्रकरण इस समय कोर्ट में है और इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। कुछ गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वहीं मोस्ट वांटेंड चंद्रमा यादव अभी भी एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़ें: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

यह भी पढ़ें: प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव हुए IPS अनिरुद्ध सत्यार्थ, ​मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: अनामिका शुक्ला घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More